मथुरा 02 जून* स्वामी घाट के पास एक दुकान पर हुई चोरी
संवाददाता – मथुरा से गौतम कुमार की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 02 जून* मथुरा होली गेट के क्षेत्र द्वारिकाधीश मंदिर स्वामी घाट के पास एक दुकान पर हुई चोरी रात को करीब 12:01 के बीच किसी अज्ञात ने दुकान से की चोरी दुकान के ओनर अतुल अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने संभल से दुकान के गेट को तोड़ा और गल्ले से 7000 निकाल ले गए बताया जा रहा हैं चोरी करने के वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है आशंका है कि यह काम सड़क बनाने वाले लेबरों का है क्योंकि चोरी की रात दुकान के सामने सड़क बनाने का काम चल रहा था उसी गली में 1 किलोमीटर के दायरे में यह चौथी घटना है पिछले रविवार को मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति की दुकान पर भी हुई थी चोरी
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।