मथुरा 02 जून 24*मथुरा की कोतवाली क्षेत्र में गोरक्षकों के द्वारा बाइक सवार को मांस ले जाते हुए को पकड़ा गया है*
गौ रक्षक नीरज शर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाद भी विशेष समुदाय के लोग यहां मांस को लाकर बेचते है , मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आदेश है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में इस तरह के कार्य नहीं होंगे फिर भी यह लोग बाज नहीं आते हैं, उन्होंने पकड़े गए लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, पुलिस को लिखित मैं दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार हरिओम गुर्जर अध्यक्ष श्री बांके बिहारी गौ रक्षा संस्थान, अभिषेक चतुर्वेदी जिला गोरक्षा प्रमुख, गोरक्षा दल भारत, किसी कार्य से भरतपुर गेट से डीग गेट की तरफ जा रहे थे तभी उनको बाइक से खून सा प्रतीत हुआ , तभी उनके दावा बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया , तो बाइक सवार भागने लगा , लिखित पत्र के अनुसार प्रयास करने पर बाइक सवार को गौ रक्षकों के द्वारा पकड़ लिया गया ,,और इसकी सूचना पुलिस को दी , गौ रक्षोंको के अनुसार बाइक पर मिले मांस और बाइक सवार को पुलिस के हवाले किया गया और माग की गई की इनपर कड़ी कर्रवाई की जाए
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्टर युपी आज तक
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा