मऊरानीपुर । कोविड 19 की बीमारी के बचाव के चलते मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के गांव गांव में शिविर लगाकर 18 साल से ऊपर वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को ग्राम पंचायत खिलारा में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर के लिए चार टीमें भेजी गई। जिसमें से 940 ग्रामीणों के साथ आस पास के ग्रामों के लोगों ने शिविर में आकर वैक्सीन लगवाई। इस दौरान प्रधान विमला देवी मिश्रा, अशोक सिंह पर्यवेक्षक ,वंदना रावत, रीता सिंह, संध्या एएनएम,आशा बहू रेखा मिश्रा आदि सहयोगी रहे। इसी प्रकार ग्राम कदौरा में प्रधान दयाराम सैन की मौजूदगी में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बसरिया में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में 1156 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधान रोहित पटेल, सुमन देवी, बीनू देवी, सचिन वर्मा ,रामदेवी, द्रोपदी, ममता देवी, संतोष पाल, करुणा सिंह, संजय सिंह, रंजीता शर्मा, रस्मी मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बलबीर सिंह, एस के धमैनिया, भारती, लीकेशवर, अंजना दुबे आदि सहयोगी रहे।
मऊरानीपुर । झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम खिलारा, भंड़रा, देवरीघाट एवं कैथी के पास सबसे अधिक गहरे गड्ढे हो जाने से वाहन चालको एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होने लगी है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों को भरे जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम खिलारा में 28 सितंबर मंगलवार शाम को अयोध्या धाम से वल्लभदास महाराज पधार रहे है। जिनका रात्रि में विश्राम होगा यह जानकारी हरेंद्र मिश्रा दी है।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*