मऊरानीपुर08अगस्त*मौसमी वारिस से फसलों में नुक्सान हरिश्चंद्र पटेल।
मऊरानीपुर झांसी। जून माह के आखिरी व जुलाई के प्रथम सप्ताह में देर से शुरू हुई मौसमी बारिश तथा रूठे मानसून से क्षेत्र के किसानों ने थोड़ी बहुत रिमझिम वर्षा होने के चलते खरीफ की फसलें बो दो थी। लेकिन वर्षा आधारित मूंगफली, तिल, उर्द, मूंग आदि खरीफ फसलों के मुताबिक पानी नही बरसने से फसलों में वृद्धि रुक जाने के अलावा दलहनी फसलों में मैजिक पीला रोग लगने से ग्रसित हो गई वही सात अगस्त रविवार को हुई बारिश से भराव वाले खेतों की फसलें बरसाती पानी में जलमग्न हो गई जिससे हरी भरी फसलों सड़ने की आशंका के चलते क्षेत्र के ग्रामों के किसानों ने खेतों पर पहुंचकर बंदियों को काटकर निकालते हुए मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराए जाने की मांग की है। साथ ही रविवार की सुबह हुई बारिश पर प्रतिक्रिया देते हुए बसरिया के किसान हरिशचंद्र पटेल ने कहा कि जून के अंतिम व जुलाई के प्रथम सप्ताह में साठ बीघा में मूंगफली एवं चालीस बीघा में उर्द ,मूंग, तिली की फसलें बोई थी लेकिन अलपवर्षा होने से अंकुरित फसलें विकसित नहीं हो सकी जिसकी सूचना तहसील कृषि एवम राजस्व विभाग को देने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है हमारी मांग है की ग्राम के खेतो का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराया जाए।देवी प्रसाद सेन का कहना है की अभी तक बारिश का डेढ़ माह निकल चुका है लेकिन पर्याप्त मानसूनी वर्षा नहीं होने से तालाब,पोखर,नदी आदि वगैर पानी के खाली पड़ी हुई है शासन प्रशासन से खरीफ फसलों की पड़ताल कराए जाने की मांग की है। बरुआमाफ के वयोवृद्ध किसान खचोर लाल ने बताया की रविवार को हुई लगभग एक घंटे बारिश का पानी बंदियों में ठहरने से फसलें खराब होने का खतरा मंडरा रहा है जिससे सरकार से उन्होंने इमदाद की मांग की है।पन्ना लाल का कहना है की पहले बारिश नहीं हुई तो फसलों को नुकसान पहुंचा है और आज हुई वर्षा से फसलों को कोई फायदा नही है शासन से मदद की मांग की है।चंद्रप्रकाश कुशवाहा का कहना है की अगर यही बारिश पहले हो जाती तो फसलों को बहुत फायदा होता लेकिन आज हुई बारिश से खरीफ की फसलों को काफी नुकसान है जबकि सूचना के बाद भी राजस्व विभाग द्वारा फसलों का सर्वे नही कराया गया न ही कोई अभी तक गांव आया है। बालकिशुन नयागांव का कहना है की बोई गई उर्द,मूंग,तिल,मूंगफली आदि फसलों को जरूरत पर पर्याप्त बारिश नहीं हुई है जिससे फसलों की वृद्धि रुकने के साथ उर्द में पीला मैजिक रोग लग गया है जिससे फसल पीली पड़ती जा रही है और आज रविवार को फसलों के मुताबिक हुई संतिशजनिक बारिश से नुकसान पहुंचने के आशंका है जिससे क्षेत्र के ग्रामों का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति एवम बीमा राशि शासन से दिए जाने की मांग की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात