मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।
मऊरानीपुर झांसी। झांसी से खजुराहो निर्माण धीन फोर लाइन पर जगह जगह अंडर पास बनाए गए है। जिसमें से एक ग्राम धायपुरा, भंडरा गांव के लिए जाने वाले रास्ता पर बने अंडर ब्रिज में रविवार को हुई जोरदार बारिश का पानी दोनों ओर भर जाने से राहगीर, वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। वही अंडर ब्रिज के पास बने सर्विस रोड पर भी वर्षा का पानी का जलभराव हो जाने से आस पास के ग्रामों के ग्रामीणों को मजबूरन भरे पानी में से होकर निकालना पड़ रहा है।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की पी.एम./सी.एम. इंटर्नशिप योजना की प्रगति की समीक्षा*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*मजदूरी करने पैदल जा रहे दो मजदूरो को ट्रैक्टर ने कुचला दोनों मजदूरों की मौत*