मऊरानीपुर06अगस्त*खरीफ फसलों का कराया जाए सर्वे।
मऊरानीपुर (झांसी) जून माह के अंतिम एवं जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में हुई थोड़ी बहुत मौसमी बारिश के चलते खरकमाफ़, सितौरा, बुखारा, भदरवारा आदि ग्रामों के किसानों ने खेतों में दलहनी एवं तिलहनी फसलों को वो दिया था। लेकिन मानसून की लगाकर चल रही बेरुखी से अंकुरित मूंगफली, तिल, उर्द, मूंग आदि फसलें अधिक धूप पड़ने तथा काम पानी बरसने से खेतों में नष्ट होती जा रही है। जिससे इस ग्रामों के किसानों ने जिला एवं तहसील प्रशासन मऊरानीपुर से कृषि व राजस्व विभाग द्वारा खेतों का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर मुआवजा राशि व बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग की है।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।