मऊरानीपुर02अगस्त*कावड़ के पवित्र जल से शिवाजी का किया जलाभिषेक।
मऊरानीपुर ( झांसी)। नाग पंचमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मऊरानीपुर के मुहल्ले शिवगंज में स्थित बड़े महादेव मंदिर पर कवड़ियों के जत्थे ने जलाभिषेक किया। इसके पहले मंगलवार को देवरीबांध स्थित धसान नदी से बच्चों का समूह रवाना हुआ। जिनकी सुरक्षा, व्यवस्था, देखरेख के लिए पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली प्रभारी, देवरीघाट चौकी प्रभारी संदीप वर्मा, वासु राजपूत, मयंक, प्रिंस, विशाल, हरषु, गोलू, वानी, देव, शिवम, पियूष, रानू, संयोजक सौरभ राजपूत, सोनू मिश्रा, मुकेश दद्दा, विजय राजपूत, दस्सू गोस्वामी, राहुल महाराज, अनिकेत राजपूत, रमन, संस्कार, देवेश आदि कांवरियों का जत्था मौजूद रहा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें