मंदसौर19नवम्बर24*जगदीश पाटीदार पटवारी पहली किस्त के 10000 रु की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।
महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशन मै, श्री अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डी एस पी राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 19.11.2024 को आवेदक धर्मेंद्र मालवीय पिता बाबूलाल जी ग्राम इसाकपुर तहसील एवं जिला मंदसौर से जगदीश पाटीदार पटवारी हल्का नंबर 42 इसकापुर तहसील एवं जिला मंदसौर द्वारा पारिवारिक बटवारा करने के एवज मै तहसीलदार के नाम पर 25000 की रिश्वत की मांग की गई थी जो सत्यापन में सही पाई गई आज दिनांक 19.11.2024 को जगदीश पाटीदार पटवारी पहली किस्त के 10000 रु की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है जगदीश पाटीदार पटवारी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया कार्यवाही जारी है हितेश लालावत इसरार, श्याम शर्मा अनिल अटोलिया सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया

More Stories
भोपाल31अक्टूबर25*थाईलैंड में भोपाल के युवक की मौत…*
देवास26अक्टूबर25*देश की शान रोहिणी ने की खुदकुशी!
भोपाल 22 Oct 2025: मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज,15 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट