भोपाल10जुलाई24*मंत्री प्रह्लाद पटेल की PRO ने किया सुसाइड*
*जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं पूजा थापक, पति से विवाद हुआ था*
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है यहां जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली है। पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पूजा थापक पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO थीं पूजा जनसम्पर्क में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
पूजा थापक के पति भी प्रौद्योगिकी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. एक-दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी महिला अधिकारी का एक साल का बच्चा भी है।
जानकारी के मुताबिक, रात को 12:00 बजे पति से किसी बातचीत के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने कमरे में जाकर फांसी लगा ली पति ने देखा तो पूजा को फांसी के फंदे से उतारकर एम्स लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*