November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भोजपुर14सितम्बर25*एके-47 रायफल सहित हथियारों का जखीरा मिला, एसटीएफ ने दो को दबोचा*

भोजपुर14सितम्बर25*एके-47 रायफल सहित हथियारों का जखीरा मिला, एसटीएफ ने दो को दबोचा*

भोजपुर14सितम्बर25*एके-47 रायफल सहित हथियारों का जखीरा मिला, एसटीएफ ने दो को दबोचा*
___________________________________
*मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
____________________________________
*भोजपुर के शाहपुर में बरामद एके-47 समेत अन्य हथियारों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राज।*
छापेमारी में बंदूक, पिस्टल, देशी कट्टा, रिवाल्वर, 76 कारतूस व पांच मैगजीन बरामद,
जिले के शाहरपुर में एसटीएफ व भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी
आरा: बिहार में ताबड़तोड़ हो रहे अपराध के बीच भोजपुर में प्रतिबंधित रायफल एके-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। जिले के शाहपुर नगर में शुक्रवार की रात बिहार एसटीएफ व भोजपुर पुलिस को यह सफलता मिली है। शाहपुर नगर के दो अलग-अलग जगहों पर संयुक्त छापेमारी में प्रतिबंध एके 47 राइफल सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

छापेमारी को दौरान एसटीएफ ने दो को दबोचा
छापेमारी स्थल से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें शाहपुर नगर के वार्ड-5 के निवासी शैलेश चंद्र राय के पुत्र पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड-10 के निवासी अयोध्या यादव के पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं। इनके घरों से एक लोडेड एके-47, एक देसी एक नाली बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक देसी थ्री नॉट थ्री, एक रिवाल्वर, 76 जिंदा कारतूस और पांच मैगजीन बरामद किए गए है। दोनों के तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं।

हथियारों का जखीरा क्यों जमा किया, इसका अभी खुलासा नहीं
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य में बड़े पैमाने पर आर्म्स की बरामदगी ने कई सवाल खड़े किये हैं। माना जा रहा कि इन हथियारों से भोजपुर को एक बार फिर अपराध की आग में झोंक कर दहलाने की मंशा थी। हालांकि एके-47 सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार रखे जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल दोनों का आपराधिक इतिहास भी सामने नहीं आया है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साथ कनेक्शन होने का अंदेशा
बताया जा रहा है कि पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय जमीन के कारोबार से जुड़ा है। इधर, दोनों के किसी अन्तरराजीय गिरोह के साथ कनेक्शन होने का अंदेशा है। एसपी राज ने बताया कि शुक्रवार को एसटीएफ को शाहपुर नगर में दो लोगों के घर एके 47 राइफल सहित भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप होने की सूचना मिली। वार्ड पांच निवासी पंकज राय और वार्ड दस निवासी अंकित कुमार के घर छापेमारी की गयी।

Taza Khabar