भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
ब्यूरो चीफ जमील अहमद /दिल्ली एनसीआर*
भिवाड़ी के आ गए अच्छे दिन :- भगत सिंह कॉलोनी , आशियाना बगीचा पानी से लबालब भरे , हॉस्पिटल्स में पानी भरा, बिजली विभाग ने बिजली काटी, रॉटरी क्लब भिवाड़ी ने मरीजो व आमजन ले किए ट्रेक्टर सेवा चलाई, गहरी नींद में सो रहे ज़िम्मेदार शासन -प्रशासन !
भिवाड़ी शहर राजस्थान में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला शहर है आज इस शहर का बहुत ही खस्ता हाल है लोग परेशान होते हुए आज मैने खुद देखा मैं हैरान रह गया
कि सरकारें आती है जाती है लेकिन जनता परेशान होती रहती है इनका कोई फर्क नहीं पड़ता है काफी समय से अलवर बाईपास पर जल भराव की समस्या रहती है कुछ टाइम बाद पानी सूख जाता है लोग भूल जाते हैं प्रशासन भूल जाता हैं
इलेक्शन के वक्त नेता बड़ी-बड़ी बात करते हैं ऐसा लगता है जो यहां का नेता होता है वह आपका बहुत ही चाहता है वोट के टाइम पर आपके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे आपका कोई खास दोस्त है लेकिन जैसे ही इलेक्शन जीत जाते हैं जनता से किया गया बादा भूल जाते हैं
इस वक्त सेंटर में बीजेपी कि सरकार है और स्टेट में बीजेपी की ही सरकार है नगर नगर पालिका मैं भी है
जमील अहमद की खास रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
औरैया २२ दिसम्बर२०२४ *उर्स का तीसरा दिन,दरगाह में देर रात तक उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया