भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर7सितम्बर24*शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर हुई बैठक*
भागलपुर 06 सितंबर 2024, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए नगर आयुक्त भागलपुर नगर निगम श्रीमती प्रीति, सीटी एसपी श्री राज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, यातायात पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण चौक चौड़ाहों के 70 मीटर की दूरी तक ऑटो, टोटो नहीं लगाने के निर्देश दिए गए थे, फिर भी ऑटो, टोटो कई लेन में लगाया जा रहा है। मुख्य चौक चौड़ाहों के निकट के सड़क के किनारे अतिक्रमण देखा जा रहा है।उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि जो भी अतिक्रमणकारी है उसके विरुद्ध जुर्माना अधिरोपित किया जाए, उसे 24 घंटे तक हाजत में बंद करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी चौक चौराहा पर अतिक्रमण है आवश्यकता पड़ने पर उसे जेसीबी से ध्वस्त करवाया जाए। रेलवे स्टेशन पर सुबह लग रहे जाम के लिए उन्होंने सुबह 6 से 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी कई शिफ्ट में लगाई जाए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखा जा सके।उन्होंने कहा जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है उसे पकड़ कर चालान काटा जाए। ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट