भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर3नवम्बर24*काली महारानी विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल प्रतिमाएं
आज रात से ही विसर्जन शोभायात्रा श्री श्री 108 काली महारानी विसर्जन शोभायात्रा में मोहर्रम कमेटी शांति समिति और केंद्रीय काली महारानी महासमिति और भागलपुर के जिला प्रशासन के द्वारा विसर्जन शोभायात्रा क्रमबद्ध रात्रि 1:30 बजे स्टेशन चौक पर परवत्ति की प्रतिमा कपड़ा पट्टी सुजागंज बाजार, कोतवाली चौक, होते हुए खलीफाबाग होते हुए नया बाजार, बुढ़ानाचौक शंकर टॉकीज चौक आदमपुर खंजरपुर होते हुए मुसहरी घाट के लिए प्रस्थान हुई जिसमें करीबन 88 प्रतिमाएं विसर्जन शोभायात्रा में क्रमबद्ध लगकर विसर्जन के लिए प्रस्थान की पश्चिम क्षेत्र से करीबन 22 प्रतिमाएं दक्षिणी क्षेत्र से करीबन 19 प्रतिमाएं पूर्वी क्षेत्र से 25 प्रतिमाएं इत्यादि जगहों से बड़े ही धूमधाम से विसर्जन शोभायात्रा के लिए प्रस्थान की दक्षिणी क्षेत्र में कालीचक, बुड़िया काली काजीचक,जरलाही ईस्ट गुरहट्टा चौक, मोबिन टोला, कीचक हबीबपुर महेशपुर, अलीगंज ,वारसलीगंज,मिरजानहाट, इत्यादि जगहों की प्रतिमाएं सभी क्रमबद्ध होकर कृत्रिम तालाब मुसहरी घाट के लिए प्रस्थान की नम आंखों से पूरे भागलपुर शहर ने दी विदाई…..
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,