भागलपुर30मार्च*रामनवमी के अवसर पर भगवा क्रांति द्वारा 29 मार्च को निकली शोभायात्रा, कई राज्यों के कलाकार दिए प्रस्तुति।
भागलपुर: भागलपुर में रामनवमी के अवसर पर भगवा क्रांति द्वारा 29 मार्च को घंटाघर चौक से भव्य शोभायात्रा निकली । इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल थे ।यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री राम की 14 फीट की भव्य प्रतिमा के साथ ही बाहुबली बजरंगबली, कृष्ण, मां काली और भगवान महादेव की झांकियां निकली,
शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों से आए कलाकार नृत्य की प्रस्तुति किया, इसके अतिरिक्त नासिक की ढोल पार्टी, झारखंड का संथाली बैंड, भागलपुरी बैंड के साथ दर्जनों कलाकार प्रस्तुति अपना अपना दिए।
भगवा क्रांति 2017 से यह भव्य शोभायात्रा निकाल जा रही है। यात्रा 29 मार्च को दिन के 11:00 बजे घंटाघर चौक से निकलकर खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक स्टेशन चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए,स्थानीय प्रशासन द्वारा भी शोभायात्रा को लेकर पूरी तैयारी दिखी। बड़े ही भाव पूर्ण रूप से शोभायात्रा में कई जगहों से आदमी लोग जुलूस में मौजूद थे।
भगवा क्रांति के जिलाध्यक्ष हुए सुजीत कुमार उर्फ बिशु मंडल, कुणाल सिंह,निरंजन शाह, शुभम साह, किशन साह, विशाल कुमार, अमित मिश्रा, गोपी आनंद, मोहित, विकास ,विष्णु यादव, राज आनंद के अलावे दर्जनों राम भक्त मौजूद थे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।