भागलपुर30मार्च*नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया।
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 मार्च) हेतु बरारी सीढ़ी घाट में श्री जटाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में गंगा आरती का आयोजन किया गया।गंगा आरती में जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे पीयूष वाजपई ने कहा की गंगा स्वच्छता व परियोजना की सफलता हेतु सभी की सहभागिता आवश्यक है।गंगा आरती के पश्चात उपस्थित लोगो गंगा शपथ लिया।गंगा आरती में गंगा ऋषि कृषि के सदस्य,नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, गंगादूत, गंगादूत स्पियरहेड प्रियरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार,पूजा ,अर्पिता ,प्रांजल,
आदि उपस्थित थे। विदित हो की गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत गंगादूत समूह द्वारा ग्राम स्तर पर स्वच्छता,वृक्षारोपण,शपथ,जैव विविधता संरक्षण हेतु जागरूकता,कैच द रैन तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है,जिसका समापन 31 मार्च को होगा।
More Stories
कानपुर देहात 03 सितंबर 2025*जिला सेवायोजन कार्यालय में 06 सितंबर को रोजगार मेले का होगा आयोजन, उठाएं लाभ*
लखीमपुर3सितम्बर25*नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*