भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।
भागलपुर30मार्च24*वाहन चालक नोबेल पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आज पटेल बाबू रोड स्थित एक स्थानीय होटल में जीवन बचाने वाले योद्धा वाहन संचालक वाहन चालक के लिए वाहन चालक नोबेल पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वैसे वाहन चालकों का सम्मान किया गया जो लगातार 10 सालों में किसी बड़े दुर्घटना को अंजाम नहीं दिया है अपने सवारी को सही सलामत अपने गंतव्य पहुंचने का कर्तव्य निर्वहन अपने सजकता एवं यातायात के नियमों के पालन करते हुए कर रहे हैं समिति के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा की रोज करोड़ों लोग किसी न किसी वाहन खास करके चार पहिया वाहन से रोज कहीं ना कहीं अपने गंतव्य को जाते हैं उसी में से यदि वाहन चालक सजग नहीं होता है यातायात के नियमों का पालन नहीं करता है तो कभी-कभी दुर्घटनाएं होती हैं सवर के साथ-साथ सामने वाला व्यक्ति की भी मृत्यु हो जाती है और घर में कोहरा मत जाता है दूसरी तरफ लाखों ऐसे ड्राइवर हैं जो सजग हैं जागरूक हैं कर्तव्य लिस्ट हैं एवं यातायात के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाते हैं और अपने वहां में सवार व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचते हैं या छोटी बात नहीं है ऐसे सदा ड्राइवर ऐसी सजा जी चल काम चल का सम्मान समाज के द्वारा किसी संगठन के द्वारा कभी नहीं किया जाता है लेकिन जीवन जागृति समिति जो दुर्घटना प्रकाश करती है सड़क घटना को कम करने के लिए लगातार प्रगतिशील रहती है उन्हें ऐसे ड्राइवर चालको जो स्वर जो अपने कर्तव्य को समझते हैं जान की कीमत उन्हें पता है उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया गया ताकि उसमें उत्सवर्धन हो और ज्यादा से ज्यादा चालक चालक नोबल ड्राइवर चालक के श्रेणी में आए ताकि जो भी दुर्घटनाएं होती है वह कम से कम हो आज के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति उपस्थित थे सम्मान समारोह में…. चालकों को सम्मानित किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–