भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर2नवम्बर24*श्री श्री 108 काली महारानीआज को रात्रि में विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल नम आंखों से दी गई विदाई
भागलपुर बिहार में श्री श्री 108 काली पूजा में भागलपुर मैं करीबन 108 मूर्ति स्थापित की गई जिसमें रात्रि 12:00 बजे अपने स्थान पर काली जी को रखा गया और पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से किया गया और फिर प्रतिमा को स्थापित कर निशा रात्रि पूजा की गई इधर दिवाली की धूमधाम पूरे शहर में बड़े ही उत्साहपूर्वक देखने को मिली भागलपुर में बुड़िया काली महारानी परवत्ति ,कालीचक काजीचक, जुलमी काली,बहबलपुर काली मंदिर,मोमीन टोला, करोड़ी बाजार, हरबरिया काली मरूफचक, ईस्ट गुरहट्टा चौक, जरलाही, बड़ी काली जरलाही, और महेशपुर इत्यादि जगहों पर भागलपुर में काली जी की स्थापना प्रतिमा की की गई और आज तारीख की रात्रि में सारी प्रतिमा क्रमबद्ध विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होकर कृत्रिम तालाब मुसहरी घाट में विसर्जित की जाएगी
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*