भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर29अक्टूबर23*भागलपुर गौशाला प्रांगण में फन वीद कलर्स टीम की ओर से ड्राइंग प्रियोगिता रखी गयी।
आज भागलपुर गौशाला प्रांगण में फन वीद कलर्स टीम की ओर से ड्राइंग प्रियोगिता रखा गया जिसमें कम पचास बच्चों ने भाग लिया इस संस्था के अघ्यक्ष- बुलबुल कुमारी,सचिव- प्रदीप सिवानीवाला,और मुख्य अतिथि – राम गोपाल पोद्दार,
डा० ओम नाथ भारती, श्री मती शारदा देवी बाजोरिया, श्री सुनील जैन जी ,श्री बिहारी चौधरी जी, ने दीप प्रज्वलित कर प्रियोगिता का शुभ आरंभ किया।जिसमें
प्रति प्रतिभागी – 1st – लावण्या अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल ,
2nd – प्रियल, ऋतिक, रेहान खेतान ,
3rd – निधी, आरोही, कनिज ,सभी विजेता को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट मेडल और गिफ्ट दिया गया।इस कर्याक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता ज्योति खेतान, सरिता गर्ग, सम्राट अग्रवाल, कन्हैया कुमार, डॉ0 विश्वनाथ भारती, शिल्पी कुमारी, प्रियंका सोनी, गंगा आदि “मीना शर्मा, उपस्थित थे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*