भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।
भागलपुर28सितम्बर2023* इस्लाम के आखरी नबी मोहम्मद साहब कि जयंती खूब धूम धाम से मनाई गई।
अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने बताया कि आज गुरुवार 28 सितम्बर 2023 क़ो भागलपुर बिहार देश और पुरे विश्व में इस्लाम धर्म के आखरी नबी हज़रत मोहम्मद साहब कि जयंती बहुत धूम धाम से हर जगह मनाई गईं, आज का दिन मुसलमानो के लिये खास दिन होता है,आज के दिन मोहम्मद साहब के उम्मति सुबह से नहा धो खुशबु लगा कर जुलुस मोहम्मदी में निकल कर दरूद या मोहम्मद पढ़ते पढ़ते हुए हर मोहल्ले के लोग मौलाना चक जमा मस्जिद लाखों कि भीड़ असताने आलिया हज़रत शाहबाज़ रहमतुल्ला अलैय कि दरगाह पर पहुँचने का सिलसिला 12 बजे तक जारी था,,भागलपुर शहर का पूरा मोहम्मदी जुलुस के लोग मौलाना चक मस्जिद पहुँव कर दुआ में शामिल होते हैँ, दुआ पूरी होने के बाद लोग अपने अपने घर लौट जाते हैँ,1450 वर्षा के बाद मोहम्मदी जुलुस में बढ़त्ती भोड़ यह बता रही है कि लोग अब पढ़ लिख रहे हैँ, अच्छे रास्तों पर चलना चाहते हैँ, बुराई से दूर हो रहे हैँ,हम लोगों क़ो दूसरों के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए, बुराई से तौबा करें, सच कि राह पर चलें।
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें