भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर28मई24*हबीबपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रेशमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी सा रेशम के पति मोहम्मद परवेज को हबीबपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार *पुलिस की माने तो पैसे की लेनदेन को लेकर हुई हत्या लेकिन सूत्रों की माने तो अवैध संबंध को लेकर रेशमा ,भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक मोहल्ले में 24 तारीख को हुए रेशमा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का मूंगड़ा और लोहे का सिक के साथ रेशमा के पति मोहम्मद परवेज को हबीबपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की माने तो पैसे की लेनदेन को लेकर रेशम की हत्या की गई थी लेकिन सूत्रों की माने तो अवैध संबंध को लेकर यह हत्या की गई थी. रेशमा का फुफेरे भाई से अवैध संबंध था घटना की रात रेशमा अर्धनग्न अवस्था में फुफेरे भाई से बात करते हुए परवेज ने देख लिया. जिसके बाद गुस्से में परवेज ने पत्नी रेशमा की हत्या कर दी।
बाईट :- राकेश कुमार, सिटी डीएसपी

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):