ER/MALDA DIVISION
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक:
भागलपुर27मई25*अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजमहल रेलवे स्टेशन का ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में उद्घाटन किया गया*
भागलपुर*पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत राजमहल रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका *वर्चुअल उद्घाटन दिनांक 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 103 अमृत स्टेशनों* के राष्ट्रव्यापी लोकार्पण के तहत किया गया।
*नवनिर्मित राजमहल ‘अमृत स्टेशन’* में आधुनिक स्वरूप का मुख्य द्वार, आकर्षक फसाड एवं फसाड लाइटिंग का निर्माण, विस्तृत कंकर्स एवं आगमन ब्लॉक, सुसज्जित प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, रिजर्वड एवं एग्जीक्यूटिव लाउंज, विशेष महिला प्रतीक्षालय का निर्माण एवं नवीनीकरण तथा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्ण रूप से विकसित सर्कुलेटिंग एरिया एवं पैदल पथ की व्यवस्था, यात्रियों को सटीक और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु बड़े आकार की डिजिटल इनडोर वॉल्स, यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु स्पष्ट और बहुभाषी साइनबोर्ड्स, पे एंड यूज़ शौचालय सुविधा, लंबी ट्रेनों हेतु प्लेटफॉर्म विस्तार, कलात्मक मूर्तियाँ एवं सांस्कृतिक प्रेरणा से युक्त इंटीरियर्स तथा दिव्यांगजन-अनुकूल अधोसंरचना की सुविधाएँ स्टेशन को एक आधुनिक और सर्वसुलभ मॉडल के रूप में स्थापित करती हैं।
*स्थानीय नागरिकों, यात्रियों, छात्रों एवं व्यापारियों ने अपने क्षेत्र में हुए इस अद्भुत परिवर्तन के लिए माननीय प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है। स्टेशन के सौंदर्य एवं सुविधाओं को देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में किशोर एवं स्थानीय नागरिक पहुँच रहे हैं तथा इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अनेक नागरिकों ने साझा किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके नगर में ऐसा भव्य और आरामदायक स्टेशन होगा। बच्चे रंगीन शिल्पकला और डिजिटल वीडियो वॉल से अत्यंत आकर्षित हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों ने सुगमता से सुलभ संरचनाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया है। महिला यात्रियों ने महिला प्रतीक्षालय की सराहना की है, जिसे उन्होंने सुरक्षा और सम्मान की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक बताया।*
स्टेशन के चारों ओर का वातावरण उत्साह और गौरव से परिपूर्ण है। राजमहल रेलवे स्टेशन अब केवल एक यात्रा का पड़ाव नहीं, बल्कि आधुनिकता, समावेशिता और सतत विकास का प्रतीक बन चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ यह पुनर्विकास न केवल अधोसंरचना को नई ऊँचाइयों तक ले गया है, बल्कि “नये भारत” के स्वप्न में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता के विश्वास को भी सुदृढ़ करता है। यह पहल भारत सरकार की रेलवे अवसंरचना को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो एक ओर यात्रियों के अनुभव को समृद्ध करती है, वहीं दूसरी ओर भारत की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखते हुए क्षेत्रीय विकास में भी योगदान देती है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*