भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर27दिसम्बर24*रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
आज दिनांक 27/12/2024 शुक्रवार को घंटाघर स्थित ओखण्डियार कंपलेक्स में 11 बजे सुबह से 4 बजे रात तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिसका नाम उमेश ठाकुर,प्रवीण कुमार,टार्जन रावत,राकेश कुमार ,मनीष कुमार,प्रशान्त सुमन,रविन्द्र कुमार गुप्ता ,प्रणव कुमार झा,अजिताभ दुबे,अनुराग,आशीष आनंद,बोनी निखिल,रज़ौल्लाह हासिमी ,सैयद मियाज़ हुसैन,अजय कुमार ,अशोक पांडे,रणजीत सिंह आदि के द्वारा रक्तदान शिवीर को सफल बनाने में अपना योगदान अपना अमूल्य रक्तदान देकर किया । सभी रक्तविरो को सर्टिफिकेट दिया गया। रक्तदानी द्वारा इस शिवीर में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया गया। वहीं ग्लोकल ब्लड बैंक के अध्यक्ष वाजिद अंसारी ने बताया रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना ही मेरे जीवन का मकसद है युवाओं से आग्रह किया की रक्तदान एव रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु आप सभी को आगे आना चाहिए शहर के सभी मीडिया वालों एव समाज सेवियों का से भी आग्रह किया ।वहीं अरुण झा, सहित डॉक्टर अमित आनंद और टेक्निकल टीम मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*