भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता न्यूज़ यूपीआजतक।
*भागलपुर ब्रेकिंग*
भागलपुर26जुलाई23*बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना , एक की मौके पर मौत एक धायल जांच में जुटी पुलिस*
भागलपुर नौगछीया के गोपालपुर थाना के हरनाथचक में टावर के पास अपराधियों ने जमीन ब्रोकरी करने वाले को अपराधियों ने गोली मार कर एक की हत्या एक को घायल किया। मृतक हरनाथचक निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र पप्पु यादव, उर्फ पोकला यादव ,पप्पु यादव के सहयोगी गांव के ही ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र हेमनारायण सिंह घायल है। पप्पु यादव को अपराधियों गौलियाें से छलनी कर दिया। तीन गोली कनपट्टी में लगी है।तीन गोली, तीन गोली सीना, पेट लगी है।पप्पु यादव की मौके पर ही मौत हो गई।पप्पु यादव को बचाने आए हेम नारायण उर्फ हेमी सिंह को भी अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली जांघ में गोली लगी है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।वहां से बेहतर इलाज के लिए भागपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
पप्पु यादव बात कर रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे।पप्पु यादव पर गोली बरसाने लगा। अपराधियों ने उसके कनपट्टी में तीन गोली मारी। अपराधी पूरी तरह आश्वस्त हो गए कि पप्पु यादव की मौत हो गई।उसके पश्चात वे लोग वहां से फरार हो गए।परिजनों ने आनन फानन में दो को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। पप्पु यादव की जांच करने के पश्चात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण , गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार अस्पताल पहुंच कर घटना का जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कहना हैं घटना के समय मौके पर वह भी मौजूद था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया है। एक व्यक्ति घायल है।हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है। पप्पु यादव जमीन खरीद फरोख्त करता था। परिजन का कहना कि पूर्व में पप्पु यादव को झुठे केस में फंसाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*