भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर*सुल्तानगंज में इंटरनेशनल हवाई अड्डा निर्माण हो।
– सुल्तानगंज में बंदरगाह का निर्माण हो
– सरकारी कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए।
सुल्तानगंज को अनुमंडल बनाया जाए।
– सुल्तानगंज में रजिस्ट्री ऑफिस बनाया जाए।
– सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था की जाए, एवं महिला अस्पताल तत्काल चालू किया जाए।
– सुल्तानगंज में युवाओं के रोजगार के लिए सरकारी बीएड एवं पारामेडिकल कॉलेज यथाशीघ्र खोला जाए।
– चल रहे भूमि सर्वे के मद्देनजर यथाशीघ्र शिविर लगाकर काबिल लगान की परेशानी खत्म करे सरकार। एवं आरटीपीएस परिमार्जन मोटेशन में अंचल संरक्षित माफिया राज को खत्म करें सरकार।
– भूमिहीनों की सभी समस्याओं का समाधान निशन मोड में हो।
– सुल्तानगंज को पर्यटक क्षेत्र घोषित किया जाए।
– किसानों की बेहतरी के लिए हर गांव में गोदाम बने और उनकी आय वृद्धि के लिए शीतगृह, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग
यूनिट जैसी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाए।
– गाँव में महिनों से बंद जल-जल को तुरंत चालु करें।
– मिट्टी घर वाले का प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम दर्ज करें। शिबिर लगाकर
– भूमिहीन, दलित आदिवासी को घर हेतु 5 हिसमल भूमि बंदोबस्त करें।
– किसानों को उचित दर पर सुरिया, डीएपी एवं कीटनाशक उपलब्ध कराय
– श्रावणी मेला के बेहतर मैनेजमेंट के लिए “श्रावणी मेला बोर्ड “बने।
ताकि सुल्तानगंज का विकास सुनिश्चित हो सके और हम लोग एक नया सुल्तानगंज बना सके इसके लिए हम लोग महाशय के सदा आभारी रहेंगे।
अजीत कुमार
जल, जंगल, जमीन एक लड़ाई किसान की एक लड़ाई नौजवान की।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग