भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर26अक्टूबर23*अंतरराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
*भागलपुर जिला के टॉप दस (कटिहार नरसंहार कांड का मुख्य सरगना) कुख्यात एवं ईनामी अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर जसीडीह (झारखंड) से गिरफ्तार*
भागलपुर जिला के टॉप दस कुख्यात अपराधकर्मी की सूची में शामिल मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर जो मोहनाचाँदपुर जिला कटिहार का रहने वाला है जो भागलपुर एवं कटिहार जिला में कई कांडों में संलिप्प्ट है जिसमें चर्चित कटिहार नरसंहार कांड का मुख्य अभियुक्त है. जिसकी गिरफतारी के लिए भागलपुर जिला पुलिस लगी हुई थी, इस अपराधी के ऊपर पच्चास हजार रुपये इनाम भी रखे हुए थे, इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि. मोहन ठाकुर जसीडीह (झारखंड) में छुपकर रह रहा है। यह सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। वहीँ एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर को जसीडीह से गिरफ्तार किया गया। अपराधी मोहन ठाकुर के विरुद्ध कुल उंतिस कांड दर्ज है, इसके अलावे नेपाल(विराटनगर) थाने में एक कांड दर्ज है। यह एक अंर्तराज्यीय अपराधी है, जिसका कार्यक्षेत्र बिहार (भागलपुर एवं कटिहार) के दियारा क्षेत्र तथा झारखंड (साहेबगंज) रहा है। इसके साथ ही साथ नेपाल में भी सक्रिय रहा है। जिसका आमजनों में काफी दहशत है। इसकी गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। गिरफ्तार मोहन ठाकुर के साथ एक राइफल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अपराधी को पकड़ने में तकरीबन पच्चीस अधिकारी और जवान शामिल थे सबों को विभाग के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर के बारह लोग अभी जेल में है अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगी हुई है जल्दी उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।