भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25फरवरी24*गंगा के किनारे की सफाई ‘स्वच्छ जल, स्वच्छमन संपन्न हुई।
आज दि. 25-02-24 अद्भुत परियोजना के संवन्ध में। घराशय,
आज दि. 25-02-24 की संत निरंकारी मिशन के बैनर तले वावुपुर मोड़ गेगर डी० पी० एस. गंगा के किनारे की सफाई
‘स्वच्छ जल, स्वच्छमन संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन माननीय अ० वसुन्धरा लान “महापौर” ने की। इसी मौके पर मुख्य अतीथि श्रीमती कृष्णा सार अध्यक्ष नागरिक विकाश समिति दक्षिण क्षेत्र भागलपुर, ये 31. वि बिहारी लाल, श्री सत्यनारायण साई नागरिक विकाश समिति, श्री दीप शिरखा नंद परिणा अध्यक्ष नगर पंचायत सवोर 10 आनंद कुमार उपाध्यक्ष नगर पंचायत सर्वोर में उपस्थित मिरान के हुए साथ मुखी सविता सिन्हा, 10 की संत निरंकारी संतोष, संजूम मंड नागेन्द्र सार दिलिप कुमार सुमन अम्वस्ट आदि उपस्थित थे।
सविता

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में