भागलपुर24फरवरी25*पीएम मोदी पी॰एम॰ किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में शामिल हुए।
भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
भागलपुर*आज भागलपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में आयोजित पी॰एम॰ किसान सम्मान निधि हस्तांतरण समारोह में शामिल हुये। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पी॰एम॰ किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रू॰ से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री जी ने वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया (36.45 कि॰मी॰) रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज, मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र तथा बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया।
बिहार में कृषि और किसानों के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वर्तमान में चतुर्थ कृषि रोड मैप पूरे राज्य में क्रियान्वित किया जा रहा है। कृषि रोड मैप के लागू करने से उत्पादन एवं उत्पादकता काफी बढ़ी है और किसानों को भी इससे काफी लाभ मिल रहा है। *नीतीश कुमार*
More Stories
*आज का राशिफल*07 जुलाई 2025 , सोमवार*
नई दिल्ली07जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*