भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर24नवम्बर24*होमिओपेथीक क्लिनिक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के कर कमलो से
भागलपुर बिहार में होमियोपैथीक का विधिवत उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह खगड़िया से लॉक पर सांसद राजेश वर्मा और पूर्व सांसद शैलेश कुमार मंडल उपस्थित रहे।होमियोपैथीक क्लिनिक के संचालक डॉक्टर नीतिश दुबे ने मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं और बुके देकर स्वागत किया उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक में मरीजों को बहुत ही किफायती दरों पर होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी । इलाके में सस्ती और प्रभावी होम्योपैथिक चिकित्सा खुलने से लोगों की उम्मीद बढ़ गई है कि हरि ओम होम्योपैथिक का ब्रांच कई एक शहरों में जिनका पटना,बेगूसराय ,भागलपुर ,दिल्ली ,इंदौर में है।उन्होंने कहा कि इनका छात्र जीवन में थे तब से हमारे साथ जुड़े रहे है, हमारे हर चुनाव में रहने वाले हमारे मुंगेर कल्याणपुर के हैं होम्योपैथिक पढ़ रहे थे उसी समय से लगाओ हमसे है। इस उद्घाटन में भागलपुर के सिटी एस पी भी मौजूद थे और पूरी तरह से यातायात पुलिस और यातयात डी एस पी भी मौजूद थे।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।