August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर24जून25एक बुजुर्ग माँ को जीने खाने रहने का अधिकार मिला मानवाधिकार के सहयोग से

भागलपुर24जून25एक बुजुर्ग माँ को जीने खाने रहने का अधिकार मिला मानवाधिकार के सहयोग से

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर24जून25एक बुजुर्ग माँ को जीने खाने रहने का अधिकार मिला मानवाधिकार के सहयोग से

शरन्य मानवाधिकार के सहयोग से बुजुर्ग मां सरस्वती देवी उम्र लगभग 75 वर्ष को मिला सफलतापूर्वक न्याय बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी ने मानवाधिकार के भागलपुर जिला सचिव सुबोध शर्मा जी को अपना आप बीती समस्या से अवगत कराया उन्होंने कहा कि मेरे तीन पुत्र हैं और उनकी तीन पत्नियां है सभी लोग मुझे घर में रहने खाने नहीं देते हैं मारते हैं पीटते हैं और घर से निकाल दिए हैं मैं इस उम्र में कहां जाऊं मेरे बच्चों ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया न रहने देते हैं न खाने-पीने देते हैं मैं थक हारकर इस समस्या से थाना को अवगत कराई थाना ने भी मुझे कहा कि आप कोर्ट में केस कीजिए वहां से भगा दिए फिर अंतगतवा मैं मानवाधिकार के शरण में आई जहां इन्हें मानवाधिकार के नेतृत्व में प्रशासनिक मदद एवं परिवार में रहने खाने एवं जीने के लिए तीनों पुत्रों में एवं उनकी पत्नियों में लिखित तौर पर यह तय किया गया कि अब से सभी पुत्र बारी-बारी से अपनी मां को रखेगे खाना भोजन वस्त्र दवाइयां आदि देंगे और अपनी मां का सेवा करेंगे इस प्रकार बुजुर्ग महिला को सभी बेटों के द्वारा सम्मान के साथ घर पर भेजा गया और अब से उनकी मां को देखरेख करने में रखने में कहीं कोई कठिनाई नहीं हो इस दिशा में प्रशासन एवं मानवाधिकार के नेतृत्व में एक बुजुर्ग मां को सफलता पूर्वक सम्मान और न्याय प्राप्त हुआ है जिसमें भागलपुर बब्बर गंज थाना का अहम रोल रहा सहयोग करने में प्रशासन ने बहुत अच्छे से इन परिवारों को एक जुट करने में सहभागिता दिखाई मानवाधिकार संगठन मीडिया प्रभारी रॉकी कुमार जिला सचिव सुबोध शर्मा मनीष कुमार रवि कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईशान सिन्हा सम्मिलित रहे l