July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर24अक्टूबर23*दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांति व सोहार्द से मनाने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च,

भागलपुर24अक्टूबर23*दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांति व सोहार्द से मनाने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च,

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।

भागलपुर24अक्टूबर23*दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांति व सोहार्द से मनाने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च,।

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने लोगों से भाईचारे व शांति बहाल करने की की अपील*।

भागलपुर,शांति व शोहार्द्र के साथ शहर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के आदेशानुसार आज सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया वहीं सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों और पूजा पंडालों के पास काफी भीड़ हो जाती है उसको नियंत्रित करने के लिए हम लोगों ने हर एक पंडाल और चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं वही एसएसवी के जवान शेरनी दल सीआईटी के सभी दल और अन्य दलों को जवानों को बाहर से बुलाकर हर चौक चौराहों पर एवं पंडालून के पास प्रतिभुप्त किया गया है आज हम लोगों ने शहर में शांति बहाल करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला उम्मीद है त्योहार शांति व सुहाग्रा के साथ संपन्न होगा, आज का यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन भागलपुर से निकलकर तिलका मांझी चौक होते हुए मनाली आदमपुर होते हुए नाथनगर और फिर वापस पुलिस लाइन में संपन्न हुआ।

Taza Khabar