भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।
भागलपुर23दिसम्बर23*वार्षिक खेलकूद का पुरस्कार वितरण और व्यंजन मेला का आयोजन हुआ।
आज दिनांक 23 दिसंबर को एस के पी विद्या विहार, मंदरोजा, भागलपुर में वर्ग नर्सरी से एकादश तक के विद्यार्थियों को कार्यकारी निदेशक श्री रणविजय सिंह के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाणप्रत्र और पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीमती शोमा सिंह, शैक्षिक निदेशक श्रीमती विनीता सिंह विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री प्रशांत विकम, श्री अभिषेक सिंह विद्यालय साचिव श्री मणिकांत विकम्, प्राचार्य श्री सी. डी. सिंह और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नर्सरी और के जी के बच्चों ने किसमस कैरोल नृत्य की प्रस्तुति की, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री रणविजय प्रसाद सिंह ने कहा कि वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर किसमस तथा नववर्ष की मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएँ देता हूँ। विद्यार्थी खेलकूद के साथ पढ़ाई करें यह नई शिक्षा व्यवस्था में अनिवार्य बना दिया गया है। अतः बच्चे खेलकूद और पढ़ाई के लिए मेहनत करते हुए आगे बढ़े, यही हम उनसे उम्मीद करते हैं।विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री प्रशांत विकम ने यह कहा कि चार दिनों तक चले खेलकूद का आज समापन हुआ, बच्चों को खेलकूद में उत्साहपूर्वक भाग लेते देखकर बहुत आनंद महसूस हुआ। आज खेलकूद के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए भी अत्यंत आनंद महसूस हो रहा है। सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को किसमस तथा नववर्ष की शुभकामनाएँ देता हूँ। खोल प्रतियोगिता में नर्सरी में आकृति, के जी में अयात खान, वर्ग प्रथम मे हर्ष राज, द्वितीय में जान्हवी कुमारी, तृतीय में मधुकर कुमार, चतुर्थ में लाडली कुमारी, पंचम में आयुष कुमार, षष्ठ में श्रेयशी सिंह, सप्तम में हनी गुप्ता, अष्टम में परी कुमारी, नवम में आर्या, दशम में अराध्या सिंह और एकादश में अनुज कुमार (कला संकाय), अक्षरा (विज्ञान संकाय) प्रथम पुरस्कार के विजेता रहे। कार्यकम का समापन शैक्षिक निदेशक श्रीमती विनीता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि अपने दिवंगत पिता वृकोदर प्रसाद सिंह के अधूरे सपने को साकार करना हमारा लक्ष्य है।
प्राचार्य।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….