भागलपुर23अप्रैल*ईद-उल-फितर ईद का त्योहार भागलपुर जनपद में बड़े हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनाया गया।
भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
भागलपुर में ईद की ख़ुशी की मनाने में हर तरफ चहल पहल है
अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा की मुसलमानो का सब से बड़ा त्यौहार ईद है, ईद का मतलब ख़ुशी होता है,ईद त्यौहार के लिए मुसलमान एक साल तक इंतज़ार करते हैँ,ईद के पहले मुसलमान एक महीने तक रमज़ान के रोजे रखते हैँ,अल्लाह अपने बंदे को रमजान एक महीने के 30 रोज़े रखने के बदले में ईद त्यौहार ईनाम में दिया हैँ,ईद के दिन हर एक मर्द मुसलमान छोटे, बड़ा,जवान, बूढ़े,सभी अपनी हैसियत के मुताबिक चप्पल से टोपी और नये कपड़े पहन कर ईद की दो रकत नमाज़ अदा करने मस्जिद और ईदगाह जाते हैँ,नमाज़ अदा करने के बाद एक मुसलमान दूसरे मुसलमान से गले गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैँ,अल्लाह ने ईद के दिन को नफरत मिटा कर दोस्त बन जाने का दिन बनाया है,ईद का दिन वह है,जिस में आप का कितना भी बड़ा दुश्मन क्यों ना हो, ईद के दिन अपनी सारी दुश्मनी को भुला कर गले गले मिलकर दोस्त बन जाते हैँ, ईद के तीन दिनों तक एक रिश्तेदार अपने दूसरे रिश्तेदार और दोस्तों के घर आना जाना लगा रहता है,सभी लोग नये नये कपड़े पहन कर मेला बाजार घूमने जाते हैँ,ईद के तीन दिनों तक मोहल्ले और गांव में ईद का मेला लगा रहता है,ईद त्यौहार की अहमियत यह है की घर हज़ारों किलो मीटर दूर विदेश अमेरिका लंदन,अरब,फ्रांस से भी लोग अपने परिवार के साथ ईद मानने के लिए घर चले आते हैँ।
रिज़वान खान,चेयरमैन
अरहम ट्रस्ट
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25*“MISSION SHAKTI” थाना बल्देव*
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना गोविन्दनगर*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना हाईवे*