भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर22फरवरी24*सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर आठवां दिन भी अनशन जारी, रेल अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुधि
सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर आठवां दिन भी अनशन जारी, रेल अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुधि, जब तक मांग पूरी नहीं होती,नहीं टूटेगा अनशन-राजकुमार
भागलपुर डीएम और एडीएम ने वीडियो काॅल कर ली जानकारी। सुल्तानगंज से नई ट्रेन चलवाने का किया जाएगा प्रयाससुलतानगंज(भागलपुर)।सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में चार सुत्री मांग को लेकर आज आठवां दिन भी अनशन जारी है। बताते चलें कि रेल अधिकारी अभी तक इसकी सुध लेने के लिए नहीं आए हैं। वहीं रेल अस्पताल से चिकित्सक आकर रोज स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। कल भागलपुर डीएम और एडीएम ने वीडियो काॅल के जरिए राजकुमार से बात की। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज को काशी विश्वनाथ के जैसा स्टेशन होना चाहिए और सभी ट्रेनों ठहराव सुनिश्चित होना चाहिए। इसके लिए मेरे तरफ से रेल विभाग से बात की जाएगी। वहीं इस अनशन को प्रभावी बनाने के लिए महिलाओं ने भी राजकुमार के कदम से कदम मिलाने पहुंच रहे हैं।नवार्ड 17 की अंजना देवी ने बताया कि राजकुमार की मांग जायज है, इसके लिए हम राजकुमार के साथ हैं।

More Stories
मथुरा16नवंबर25* सट्टे की खाईबाडी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2530/- रुपये, एक सट्टा डायरी, एक पैन बरामद ।*
मथुरा 16 नवंबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर
मथुरा16नवंबर25* सनातन एकता पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 06 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।*