भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)
भागलपुर22फरवरी24*बाबा अंबेश्वर नाथ महादेव मंदिर अंबे भागलपुर में आज शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा
बाबा अंबेश्वर नाथ महादेव मंदिर अंबे भागलपुर से 251 कलर्स में जो गंगा जल से आज शिवलिंग का हुआ रुद्र अभिषेक और किया गया प्राण प्रतिष्ठा आज अंबे पोखर के पास अंबेश्वर नाथ मंदिर में जिसमें पहले शिवलिंग को भ्रमण कराया गया।और फिर शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में किया गया।जिसके अध्यक्ष मनोज दास ,कैलाशपति, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष अमन कुमार गुप्ता और सदस्य गण में सोनू शर्मा, विक्की शर्मा ,चेतन चौधरी ,उत्तम गुंडे ,अनिल कुमार ,आनंद कुमार दास उर्फ बिट्टू दास ,विपिन कुमार रजक एवं अंबे के सभी सदस्य गण इसमें मौजूद थे ,और महिलाओं का भी पूरा सहयोग रहा। और फिर saam में भंडारे का भी भव्य आयोजन किया गया।दूसरे दिन शिव चर्चा हुई और खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। मनोज दास का कहना हुआ की समाज का सहियोग से पूरा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक और शांति पूर्वक मनाया गया।महाशिवरात्रि में भी बारात का अयोजन किया जाएगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*