December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर22दिसम्बर24*स्वरांजलि सर्वांगीण विकास ही शिक्षा*

भागलपुर22दिसम्बर24*स्वरांजलि सर्वांगीण विकास ही शिक्षा*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर22दिसम्बर24*स्वरांजलि सर्वांगीण विकास ही शिक्षा*

सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में 21 12.2024 शनिवार को वार्षिकोत्सव स्वरांजलि का आयोजन किया गया । संगठन मंत्री ख्यालीराम ,प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण डोकनिया, सचिव उपेंद्र रजक, अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण सिंह, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खयाली राम ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास, नेतृत्व कौशल, व्यक्तित्व विकास,एवं देशभक्ति ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। राणा प्रताप ने कहा कि आज के शिक्षा में समझ विकसित करने की आवश्यकता है। उपेंद्र रजक ने कहा की भाषा और संस्कृति की रक्षा करना हमारे विद्यालय के शिक्षा का एक मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि राम के चरित्र को अपनाकर एक आदर्श पुत्र आदर्श शिष्य एवं आदर्श राजा के गुण को विकसित करना ही विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य है। लक्ष्मी नारायण डोकनिया ने कहा कि सामाजिक कार्यों के पूर्ति प्रति रुचि जागरण करना, नैतिकता, सदाचार एवं परोपकार का गुण छात्रों में अवश्य विकसित होना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के आंतरिक गुणों का विकास होता है। इस अवसर पर गणेश वंदना, लोक नृत्य, झिझिया, डंबल योग, समूह गीत, पंजाबी भांगड़ा, अंग्रेजी नाटक, लोक नृत्य ,घूमर, संस्कृत गीत ,एकांकी, तराना नृत्य, गोपी कृष्ण नृत्य और योग नृत्य आदि अनेक कार्यक्रमों का प्रस्तुति छात्रों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शिशु मंदिर, विद्या मंदिर एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में कला प्रदर्शनी, गणितीय प्रदर्शन, द्वादश ज्योतिर्लिंग, भारत के प्राचीन महान वैज्ञानिकों और गणितज्ञों का चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। दर्शकों के सुविधा के लिए छात्रों के द्वारा फूड काउंटर भी बनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अमरेश कुमार के द्वारा तथा अतिथि परिचय उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। मंच संचालन भानुप्रिया, किसलय, पीहू पल्लवी आदि के द्वारा किया गया । आदित्य कुमार ,नयन ,हर्ष राज, सौम्या, स्वस्ति ,आर्यन, हर्ष राज, अंकित कुमार, शाश्वत, आनंद कुमार ,रुचि रानी, शिवम कुमार, आदि के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर कार्यक्रम प्रमुख अजय कुमार,पुष्कर झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, पवन पजियारा एवं शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी,दीपक कुमार झा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.