भागलपुर22अप्रैल*जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के 5 जवानों का बलिदान पर श्रद्दांजलि सभा का आयोजन।
जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के 5 जवानों का बलिदान एवं अन्य सैनिक के घायल होने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया..
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय सेना के ट्रैक पर गिरने से हमला करना आतंकियों का कायरता पूर्वक चेहरे को दर्शाता है मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि जल्द ऐसे घटनाओं को प्रतिकार करते हुए बलिदान हुए सैनिकों के बदले के रूप में आतंकियों का खात्मा किया जाए एवं घायल सैनिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना करता किया गया
विभाग संयोजक कुणाल पाण्डेय, s.f.s. के प्रांत सह संयोजक संजय झा, प्रशांत झा, पीयूष आनंद, प्रिंस कुमार, शिवसागर, वंश कुमार, गौरव कुमार, एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल होकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना महिला थाना
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना जमुनापार
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत