भागलपुर22अप्रैल*एक नर्सिंग होम का डॉक्टर के द्वारा ही विशाल कुमार की की गई हत्या ।
आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 को हमारे पटना जिला अंतर्गत मनेर प्रखंड के (1) हाथी टोला गांव निवासी श्री बिरींची राय का पुत्र स्व विशाल कुमार जी दो दिन पहले पटना के फुलवारी प्रखंड के बगल में एक नर्सिंग होम का डॉक्टर ने ही विशाल कुमार की हत्या कर दी गई थी उसी का उपरांत में आज उसकी मृत्यु पर घर मनेर का हाथी टोला गांव जाकर परिजन से मुलाकात किया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया एवं फुलवारी थाना प्रभारी से दूरभाष के माध्यम से तहकीकात किया( 2) वहीं दूसरी घटना मनेर के महीनावां बिंद टोली में पिछले 14 अप्रैल को रतन टोला घाट पर गंगा स्नान के दरमियान भीम महतो गंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी आज उनके परिजन से मिलकर सांत्वना दिया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया हमारे साथ में जिला उपाध्यक्ष श्री सिकंदर मेहता जी जिला महासचिव श्री पितांबर कुमार जी दानापुर प्रखंड अध्यक्ष श्री संजय यादव जी श्री मुलायम सिंह यादव जी मनेर प्रखंड अध्यक्ष श्री रवि यादव जी सादिकपुर पंचायत के वर्तमान सरपंच श्री भोला पासवान जी श्री सुनील यादव जी इत्यादि साथ थें
आप का
चंदन यादव पटना जिला
अध्यक्ष
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )बिहार
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया