भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर21मार्च24*AIMIM ने भागलपुर लोकसभा सीट से कुंभ चुनावी विभुन जल्द हो होगा प्रत्याशी के नाम का खुलासा
इस वावत आज भागलपुर के स्थानीय विवाह भवन में एआईएमआईएम पार्टी का एक संवादाता समेलन का आयोजन किया गया, मीडीया के सवाल पर जिला अध्यक्ष – मो० शाहीन ने कहा की बहुत हुई झंडपरवारी, अब लेके रहेंगे हिस्सेदारी. इस नारे को को बंद करते हुए आगे कहा की हमारी पार्टी भागलपुर लोकसभा से चुनाव लडने के लिए तैयार है और ये चुनाव nda को हराने के लिए और भागलपुर में विकास की लहर बहाने हेतु लड़ रहे हैं। मौके पर प्रदेश सचीव संजीव सुमन ने कहा कि ये बस करने की बात है कि aimim सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी नही है अब अवाम जग रही है जिसके फलस्वरूप मुस्लिम से नहीं बल्कि हिंदु समाज से भी कई नाम चिन्हत चेहरे के साथ एक बड़ी तादाद आना पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में भागलपुर लोकसभा सीट का सौ प्रतिशत जीतने जा रहे है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद डा. तनवीर हसन ने कहा कि इन विकाश के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव पुरे दमखम के साथ लड़ेगी। सैयद फैजान (युवा जिला अध्यक्ष) ने कहा के राजनीतिक हिस्सेदारी की लड़ाई है ,और इसी के मद्देनजर एन जमीनी स्तर के मुद्दों के साथ चुनाव लडेगी, अम्मद मोनूरिया (युवा जिला सह संयोजक ) ने कहा कि हम जीतने के किए आए हैं ,और NDA को हराने आए हैं। मौके पर प्रदेश सचिव- मो० कलामुद्दीन, इरफान मो० शमीम, मो अजहरुद्दीन, शाहीन अली, मो वसीम, युसम खान, अब्दुल करीम, जीशन, दाऊद , मुफ्ती मिकाईन, मनोहर , सोमनाथ, सिंटू , प्रवीण झा, अनादि यादव समेत दर्जनो पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*