भागलपुर20मई2023*बिन सफाई भागलपुर से खुली गरीब रथ एक्सप्रेस, पत्रकार के ट्वीट के बाद हरकत में रेल प्रशासन
– गंदे ट्रेन और अव्यवस्था के बीच क्यूल तक यात्रियों को करना पड़ा सफर
– G18 में गंदे विस्तर और उपयोग किए हुए पिलो कवर से यात्री परेशान
– कोरोना के बाद रेल प्रशासन की लापरवाही
– ट्विटर पर शिकायत के बाद हुयी ट्रेन की सफाई
भागलपुर : भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को अपने नियत समय से 2 घंटे विलंब से भागलपुर जंक्शन से खुली जिससे यात्री काफी परेशान हो गए. विलम्भ से खुले ट्रेन की सफाई भागलपुर जंक्शन में नहीं हुई थी लिहाजा यात्रियों को अव्यवस्था के बीच सफर करना पड़ रहा था. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से युवा पत्रकार बॉबी मिश्रा का रिजर्वेशन आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक के लिए था. यात्री बॉबी मिश्रा ने बताया की ट्रैन मे प्रवेश करते ही बदबू से काफी परेशानी हुयी. इस्तेमाल किया हुआ पिल्लो यात्रियों को दिया गया. जिसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से की गयी लेकिन सफाई नहीं कराया गया बताया गया की आनंद विहार से ट्रैन लेट आयी इसलिए आनन फानन मे ट्रैन को फिर से रवाना कर दिया गया. ट्रैन की सफाई के लिए समय नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने ने ट्वीट के माध्यम से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे अधिकारीयों को शिकायत दर्ज कराया रेल मंत्री के ऑफिस से आश्वासन दिया गया रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है. रेल मंत्री ने ट्वीट पर संज्ञान लिया तो रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई. रेलवे मुख्यालय से स्टेशन पर मैसेज पहुंचा तो चलती ट्रेन मे सफाई कर्मचारी अलर्ट हो गए. सभी कोचों की आनन-फानन में सफाई करा दी गई. अधिकारियों ने खुद कोचों में पहुंचकर यात्रियों से बात की. ट्रैन की गंदगी देख देखकर यात्री अपने आपको नहीं रोक पाया. इसलिए उसने मोबाइल से रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया. बताया जा रहा है कि रेलमंत्री को ट्वीट होने के कुछ ही देर में रेलवे मुख्यालय पर इस बाबत मैसेज पहुंच गया. जहां से ट्रैन पर विशेष संदेश भेज दिया गया. रेलमंत्री तक मामला पहुंचने की बात सुनते ही अधिकारियों में खलबली मच गई. अगले स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पूर्व ही सफाई कर्मचारियों का पूरा अमला लेकर स्टेशन के संबंधित सभी अधिकारी पहुंच गए. रेलवे अधिकारियों ने फोन पर भी अवस्था की जानकारी ली इसके बाद ट्रेन की सफाई कराई गई. इस्तमाल किये गए पिल्लो को बदल दिया गया. ट्रेन की सफाई के बाद यात्री खुश नजर आए.
कहते है यात्री
त्वरित कार्रवाई के लिए ट्वीट कर पुनः रेल मंत्री और अधिकारीयों को धन्यवाद दिया. स्टेशन से खुलने से पहले ही ट्रैन के साफ सफाई और अन्य सुविधाओं की जाँच हो जाए तो बेहतर है. ट्रैन की सफाई और क्विक रिस्पांस के लिए रेल प्रशासन का आभार
बॉबी मिश्रा, यात्री
More Stories
दिल्ली22मई2025*बस्तर से बी एस एफ हटाई जाए-योगेन्द्र यादव
जम्मू कश्मीर22मई25*बस्तर से बी एस एफ हटाई जाए दिल्ली। नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ)
जम्मू कश्मीर22मई25*सत्यपाल मलिक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती!