भागलपुर20मई2023*एकलौती बहू व बेटा से परेशान माँ बाप पहुंचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के कार्यालय
आज शरण राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के कार्यालय में एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति आय काफी दुखी मन से अपनी एकलौती बहू से परेशान हो कर उन लोगों का कहना था कि गलत तरीके से हम बुजुर्ग व्यक्ति और महिला को फंसाने का प्रयास बहु द्वारा किया जा रहा है एवं मेरे इकलौते पुत्र को भी मेरी बहू मारती है कि जबकि उन लोगों को तीन बच्चे हैं सभी को हम लोगों ने पाला पोषा है पोता पोती बहू बेटा सबको हम लोग देखते हैं इतने अच्छे से फिर भी बहू को घर जमीन चाहिए,मारती है ,धमकी देती है, फंसाने का प्रयास कर रही है l हम बुजुर्ग लोग कहां जाएं घर छोड़ कर और तो और पुलिस प्रशासन को गलत बयान दे कर फंसाने का प्रयास करती है गुमराह करती है पुलिस को
मानवाधिकार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए परिवार को टूटने से बचाने हेतु बब्बर गंज भागलपुर थाना अध्यक्ष महोदय के समक्ष दोनों बुजुर्ग व्यक्तियों को ले जाकर सारी बातों से अवगत कराया गया एवं थाना अध्यक्ष महोदय ने इस बात को पूरी गंभीरता से लेते हुए पूर्ण आश्वासन दिया है कि आप दोनों के साथ परिवार के साथ न्याय होगा हमें विश्वास है कि जिस प्रकार भागलपुर पुलिस प्रशासन एसएसपी आनंद साहब के दिशा निर्देश पर थाना चलती है लगता है कि थाना स्तर पर ही इसी प्रकार अगर निपटारा हो जाए तो न्यायालय पर भी बोझ कम पड़ेगा और सभी परिवार जुड़कर रह सकेंगे पुलिस का यह रूप बहुत ही सराहनीय है मुझे उम्मीद है कि बुजुर्ग महिला और व्यक्ति सभी लोग परिवार में खुश होकर जरूर रहेंगे l
ईशान सिन्हा
मानवाधिकार अध्यक्ष भारत🙏

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।