भागलपुर19मार्च24*बहादुरपुर सुपर लीग सीजन 2 का हुआ भव्य आगाज, उद्घाटन सत्र के बाद भागलपुर और कहलगांव के बीच हुआ पहला मैच*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर के बहादुरपुर क्रिकेट मैदान में आज लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर लीग 2 का आयोजन किया गया जिसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, यह मैच लेदर बॉल से खेला जाएगा आज उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष अनिकेत कुमार यादव ग्राम पंचायत बरारी के मुखिया जयकरण पासवान के अलावे कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से इस बहादुरपुर सुपर लीग सीजन 2 का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष अनिकेत कुमार यादव और ग्राम पंचायत बरारी के मुखिया जय करण पासवान ने बताया कि इस मैच को करने का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को नशे की लत से दूर करना और खेल के प्रति जागरूक करना जिससे हमारा गांव शहर और राज्य में बेहतर खिलाड़ी बनकर यहां के युवा नाम रोशन करें, बहादुरपुर सुपर लीग सीजन 2 के इस भव्य उद्घाटन सत्र में सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे इस कार्यक्रम का आयोजन बहादुरपुर क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया। आज से प्रारंभ होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अगले रविवार को आयोजित होगा।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*