भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर19जनवरी25*श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन।
भागलपुर श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर के सत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला का उद्घाटन् उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, के द्वारा जिला स्कूल, भागलपुर के परिसर में किया गया।
एक दिवसीय नियोजन मेला में 32 नियोजको द्वारा 2637 रिक्ति अधिसूचित की गई थी। नियोजन-सह-व्यावसाकि मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन करने के पश्वात उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा युवाओ को संबांधित करते हुए इस मेला को निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहवरा अवसर बताया। उन्होने बताया कि युवाओं के विकास के लिए सरकार हर कदम पर उनके साथ है एवं अलग-अलग विभागों द्वारा अनेक योजनाए चलायी जा रही है। उन्होने बताया कि सरकार युवाओ को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दे रही है. युवा प्रशिक्षण कर बेहतर से बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते है। उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, भागलपुर द्वारा संचालित तीनों योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि युवा अधिक से अधिक इस योजनाओं से लाम प्राप्त करें। इस अवसर पर उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल, श्री शंभू नाथ सुधाकर, सहायक निदेशक (नियोजन) भागलपुर ओर समस्त कर्मी उपस्थित थे।इस नियोजन मेला में निम्नलिखित सरकारी विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया।इस नियोजन मेला में विभागीय पदाधिकारी एवं विशेषज्ञों द्वारा युवाओ का व्यावसायिक मार्गदर्शन, स्वरोजगार, कैरियर मार्गदर्शन एवं उद्यमिता विकास हेतु अनेक टिप्स एवं मार्गदर्शन दिये।
नियोजन मेला में भाग लेने वाले नियोजक।
निजी नियोजको की संख्या 32
कुल प्राप्त बायोडाटा 1607
कुल चयन 653
सरकारी स्टॉल की संख्या 11
कुल आवेदन/मार्गदर्शन 817
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग