भागलपुर18जून2023*ऑल इंडिया इलाहाकर बैंक नर्सरिरिक योगिस्थान की का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ।
आज दिनांक 18/06/2023 को होटेल चिन्मई इन में ऑल इंडिया इलाहाकर बैंक नर्सरिरिक योगिस्थान की का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में,मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
श्री महेश कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं प्रमोद कुमार सिंह को सचिव सिद्धति से चुना गया।,
श्री इन्द्र कुमार अग्रवाला एवं हेमेल पासवान को उपाध्यक्ष साथ ही श्री बी.एस” प्रसाद, योगेन्द्र प्रसार एवं राजेन्द्र पंडित को सहायक सचिव बनाया गया। कार्यकारिणी समिती में 6 सदस्यों को चुना गया। बैठक का संचालन श्री संजय कुमार लाड, महासचिव, इंडियन बैंक अधिकारी संघ, बिहार एवं उत्तरखंड ने किया। P
बैठक में पटना से बिहार राज्य सचिव श्री लक्ष्मण सिंह, राज्य आजम श्री आर पी सिंह श्रीहरिमोहन श्री एस पी जायसवाल एवं आलोक बुर। र्ने भाग लिया। सिंहा
इंडियन बैंक, मंडल के भागलपुर अंचल प्रमुख श्री साकेत कुमार मुख्य प्रबंधक श्री मनोज कुछ पांडेय ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। भागलपुर मंडल के आई इंडियन बैंक अधिकारी संघ के अक्ष सौरभ कुमार एवं बेफी की मंडल सचिव नीतेश कुमार मेली अपने विचार रखे।
नवनिर्वाचित मंडल सचिव श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की लड़ाई खरी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पेंसम पुनरिक्षण की मांग को जोरदार तरीके से उठाते रहेंगे।
Tramod Kr Suugh. zonal Secretary ALABPARA BHAGALPUR

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*