भागलपुर17जून23*हर बूथ पर 20 से 30 जून तक घर-घर महा जनसंपर्क अभियान का प्रचार किट वितरण शरू:- संतोष साह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा भागलपुर क्षेत्रों में वृहद अभियान चलाएगी।
इसकी जानकारी जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी
20 से 30 जून तक बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस महाजनसंपर्क के अंतर्गत सभी कार्यकर्ता प्रत्येक घर- घर जाकर लोगों से संपर्क कर विकास कार्यों पर चर्चा कर लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेंगे एवं मिस्डकाल करवाकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे।
इस आयोजन में हर मंडल में कार्यकर्ता की टोली सक्रियता से इन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी।
इसमें केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की उपलब्धि बताई जाएगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मिलित होना है।
हर विधानसभा में पांच लोगों वरिष्ठों की टीम 125 लोगों से संपर्क करेगी एक व्यक्ति 25 लोगों से संपर्क कर एक नवंबर पर मिस्ड कॉल देगा।
उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, हर वर्ग के बीच में जाएंगे। अगर कोई समस्या है उसका समाधान भी किया जाएगा। किस प्रकार से कार्यक्रम होंगे उसी को लेकर आज विस्तार से चर्चा की जा रही है। महा जनसंपर्क अभियान के तहत हम हर वर्ग से मिलेंगे।
इस अवसरपर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर, जिला महामंत्री विजय कुशवाहा,योगेश पांडेय,मनीष रविदास,प्राणिक वाजपेयी,प्रकाश साह,आशीष सिंह,प्रतिक आनंद, ज्ञानदीप मंडल,विनीत भगत सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*