September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर17अप्रैल*आदमपुर स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

भागलपुर17अप्रैल*आदमपुर स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

भागलपुर17अप्रैल*आदमपुर स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

भागलपुर: भागलपुर के आदमपुर इलाके में स्थित तपस्वी नर्सिंग होम में सुल्तानगंज निवासी महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया गया।

परिजनों के अनुसार महिला को कुछ दिनों पूर्व पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पेट में स्टोन के कारण अस्पताल के डॉक्टर द्वारा महिला का ऑपरेशन किया. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन घर पहुंचने के दो दिनों बाद ही उसे दोबारा पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्प्ताल में एडमिट कराया गया. महिला की स्थिति को नाजुक बताते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे आईसीयू में एडमिट किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया. इसके अतिरिक्त परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ नवीन कुमार पर मरीज को काफी टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, नवीन ने ऐसी किसी भी बात से साफ तौर पर इंकार किया।

हंगामा की सूचना पाते ही आदमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Taza Khabar