भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर17अगस्त24*दवा व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस ने किया सफल उद्वेदन, 3 अपराधी को किया गिरफ्तार*
भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित दवा व्यवसाई रौनक केडिया हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया है ।आपको बता दें कि 7 अगस्त 2024 की रात्रि में तातारपुर थाना अंतर्गत काजवलीचक के रहने वाले दवा व्यवसाई बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था ।इस हत्या की जानकारी होने पर तातारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पांच गोली और एक पिलेट को घटनास्थल से जप्त किया था। इस संबंध में रौनक के के पिता बलराम केडिया के आवेदन पर ततारपुर थाना में प्राथमिककी दर्ज कराया गया था हत्या के बाद से लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा था इस पूरे मामले का सफल उद्वेदन करते हुए अमित कुमार सिंह ,अजीत कुमार और आलोक राज को गिरफ्तार किया है।वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह हत्या पैसे के लेनदेन में किया गया था । मृतक के पिता बलराम केडिया को अमित सिंह के पिता के द्वारा ₹8लाख दिया गया था अमित सिंह के द्वारा पैसा मांगे जाने पर बलराम केडिया टाल मटोल एवं गाली गलौज करने लगे तथा दूसरों से भी गाली दिलवाया इससे आक्रोश में आकर अमित सिंह ने घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 10 दिनों के अंदर घटना का सफल उद्वेदन कर लिया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाइक को भी जप्त कर लिया है। हत्याकांड का सफल उद्वेदन करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा ₹50000 नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण