भागलपुर17अगस्त23*नाथनगर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां विषहरी की पूजा अर्चना की गई।*
*रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार गुप्ता नाथनगर भागलपुर।*
आपको बताते चलें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां विश्वरी की हो रही है पूजा अर्चना आपको बता दें कि मां विषहरी का आज 17 अगस्त मंजूषा पूजा अर्चना की जाएगी। और जितने भी भक्त लोग हैं वह सब अपने मां विषहरी की पूजा में भक्त और भाव और श्रद्धा से लगे है। जिसमें की आपको बता दें कि भगवान शंकर की पुत्री मनसा देवी पूजा की अर्चना की जाएगी। इसीलिए जितने भी श्रद्धालु भक्तजन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के चंपा नाला पुल से गंगाजल भरकर और सभी श्रद्धालु अपने-अपने मंदिर से लेकर भरकर अपने-अपने मंदिर गए। जिसमें बता दें कि नूरपुर करेला चौक पुरानी सराय करेला चौक पीपल गांछ महमदपुर चौक रामपुर कंजिया मनोहरपुर मनोहरपुर नवटोलिया यही जगह पर मां विषहरी की पूजा अर्चना की जाती है।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*