भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जनवरी25*सी सी सड़क व आर सी सी नाला के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।
भागलपुर बिहार में आज वार्ड संख्या 11 में 25 लाख की योजना से पी सी सी सड़क व आर सी सी नाला के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास महापौर महोदया एवं उप महापौर महोदय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल को निर्देश दिया कि शेष वार्डों में 25 लाख की योजना से होने वाले कार्यों का भी जल्द से जल्द शिलान्यास किया जाए और जहां कार्य पूर्ण हो गया है वहां उद्घाटन कराई जाए। कार्यक्रम के दौरान उप महापौर महोदय, वार्ड संख्या 11 के पार्षद सविता देवी, पार्षद प्रतिनिधि अमरकांत मंडल, दीपक शर्मा, योजना शाखा प्रभारी, कनीय अभियंता, संवेदक, स्थानीय लोग आदि मौजूद थे।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें