January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16अप्रैल24*आज महा अष्टमी की पूजा अर्चना मां जगदंबा की श्रद्धालुओं ने की

भागलपुर16अप्रैल24*आज महा अष्टमी की पूजा अर्चना मां जगदंबा की श्रद्धालुओं ने की

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर16अप्रैल24*आज महा अष्टमी की पूजा अर्चना मां जगदंबा की श्रद्धालुओं ने की

भागलपुर में आज गुदरगंज बाल्टी कारखाना चौक के समीप चैती दुर्गा स्थान में मां जगदंबा की महा अष्टमी की पूजा सुबह से ही लगातार लगी हुई है मंदिर में मां जगदंबा की पूजा अर्चना करने महिलाएं पुरुष बच्चे बूढ़े बुजुर्ग लोग महा अष्टमी की पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं का पता लगा हुआ था। जिसमें चैती दुर्गा स्थान के मेड पति नंदू शर्मा, महामंत्री विनय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय कुमार और गुदरगंज समाज के सभी कार्यकर्ता बड़े ही श्रद्धालु पूर्वक मां जगदंबा के मंदिर में जुटे हुए दिखे।और अलीगंज में हटिया पर भी बहुत भीड़ लगी मां जगदम्बा को देखने के लिए।