भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर16अक्टूबर23*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा द्वारा आज डांडिया का प्रोग्राम रखा गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा भागलपुर के द्वारा आज डांडिया का प्रोग्राम रखा गया। अध्यक्ष सुनीता सराफ ने बताया सर्वप्रथम हमने गणेश जी की वंदना की उसके बाद दुर्गा जी का पूजा किया। सभी ने मिलकर खूब डांडिया किया। ढोल बाजे ढोल बाजे डम डम ढोल बाजे, चोगाड़ा धोलीदा रंग तरी, नगाड़ा डांडिया, सबसे बड़ा तेरा नाम रे ज्योता वाली हो हो शेरावाली।
बेस्ट ड्रेस अप के लिए सुनीता झुनझुनवाला, शीतल शेखर, बेस्ट डांस के लिए कशिश राज, जूली कांवरिया, ब्यूटीफुल आइस के लिए विभा मारोदिया। लास्ट में लकी ड्रा निकाला गया जिसमें फर्स्ट प्राइज रंजना अग्रवाल, सेकंड प्राइज अरुण सिंघानिया, थर्ड प्राइज नैना गोयल, फोर्थ प्राइज रेखा सिंघानिया और फिफ्थ प्राइस जूही केजरीवाल को मिला। इस कार्यक्रम में हम लोगों ने लोगों को नेत्रदान के लिए भी जागरूक किया और सौ कपड़े के थैले बांटे साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गमले में लगाकर पौधे भी दिए गए। इस कार्यक्रम में सचिव मीनू सालारपुरिया, कन्वीनर ज्योति सिंघानिया, मधु केजरीवाल, संध्या महेशका, मीरा कोटरीवाल, संगीता वर्मा है। इसके अलावा अरुणा सिंघानिया, जूही केजरीवाल, सुशीला केजरीवाल, सरोज जैन ,तारा अग्रवाल, ज्योति खेतान, कांता मावंडिया, मीरा भुवानिया, सीमा महेश का, सारिका मुरारका, अनीता केडिया आदि उपस्थित रही।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा